अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी फार्म हाउस में सोमवार की रात भटगांव निवासी एक परिचित युवती के साथ फार्म हाउस मे ठहरा हुआ था। रात करीब 3 बजे युवती को फार्म हाउस से बाहर निकाल कर युवक ने खुद को कमरे मे बंद कर लिया। बहुत शोर मचाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद युवती ने परिचित पवन गाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी। फार्म हाउस में पहुंचे पवन ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला। जब वह युवती के साथ कमरे में दाखिल हुआ तो निखिल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।