अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पुलिस से बचने के चक्कर में छत से गिरा गांजा तस्कर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। छापे के दौरान पुलिस को देखकर गांजा तस्कर भागते समय छत से गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उसके बाकी 5-6 साथी भी फरार हो गए। सभी की तलाश जारी है। घटना सीपत क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जांजी में संदीप वर्मा गांजे का अवैध कारोबार करता है। पुलिस उसे पकड़ने उसके गांव पहुंची। टीम ने एक मकान में छापा मारा, तो वहां मौजूद 5-6 लोग भागने लगे। पुलिस से बचने इनमें से संदीप वर्मा छत पर गया और वहां से नीचे उतरने का प्रयास करने लगा। इस बीच उसका पैर फिसल गया और गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के साथ मिलकर पुलिस उसे अस्पताल लेकर गए। यहां उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी उदयन बेहर के अनुसार संदीप वर्मा नशे में था और पूर्व में भी उसके खिलाफ बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीबद्ध है। पुलिस जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

See also  सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना,के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है