अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म-दर्शन। आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को काफी शुभ माना जाता है। इस एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जानते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही यमलोक की पीड़ा से छुटकारा मिलता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ व्रत कथा और आरती करनी चाहिए। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पापांकुशा एकादशी के दिन इस दिन कुछ उपाय करके भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जानिए आज के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।
सुखद वैवाहिक जीवन के लिए
अगर विवाह में किसी भी प्रकार परेशानी आ रही है। पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर झगढ़े होते रहते हैं, तो एकादशी के दिन एक लोटे में थोड़ा सी हल्दी, एक सिक्का औऱ पानी भर लें। इसके बाद दोनों लोग अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें। फिर बिना कुछ कहे बहते जल में प्रवाहित कर दें।
व्यापार में मुनाफा के लिए
व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है, तो एकादशी के दिन एक लोटे में जल लें और भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के साथ इस कलश को ऑफिस में मुख्य द्वार में रख लें और पूरे 43 दिनों तक रखना रहने दें। इसके बाद हटा दें।
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
पापांकुशा एकादशी के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के उत्तर-पूर् दिशा में जलाएं। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। सुख-समृद्धि के लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर मिलाकर दूध का भोग लगाएं। इसके साथ ही शाम के समय विष्णु के मंदिर जाकर दीपक जलाएं।