अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लिया। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिली। पाक के सामने जीत के लिए 182 रन का टारगेट था और आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने दो रन चुराकर अपनी टीम को बेहद ही रोमांचक जीत दिलाई। जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पाक ने मनाया जोरदार जश्न पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आखिरी ओवर के पूरे रोमांचक को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरी ओवर कितना तनावपूर्ण था और एक-एक गेंद के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी कितने दबाव में नजर आ रहे थे। हालांकि, अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर मिली जीत के बाद सभी ने जोरदार जश्न मनाया।
वायरल हुआ वीडियो आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान बाबर आजम, उप-कप्तान शादाब खान और टीम के अन्य खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए। कई खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में उछल-कूद कर जीत का जश्न मनाया। मैच में केएल राहुल और ऋषभ पंत को आउट करने वाले शादाब खान अति-उत्साहित दिखाई पड़े। वाकई में ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है, जैसे पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड में नहीं बल्कि एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर मुकाबला जीता है।
जीत के हीरो रहे रिजवान और नवाज पाकिस्तान की जीत में ओपनर मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने बड़ा रोल प्ले किया। दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में 41 गेंदों पर 63 रन जोड़े। नंबर-4 पर बैटिंग करने आए नवाज ने मैदान पर आते ही चौके-छक्के लगाना शुरू किया। वह 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और 41 गेंदों पर 71 रन की जोरदार पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उनके ये लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।
भारत ने बनाए थे 181 रन इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर बनाया था। कप्तान रोहित शर्मा (28) और केएल राहुल (28) ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। फिर विराट कोहली ने बढ़िया खेल दिखाते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। पाक के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे, जबकि ऋषभ पंत ने केवल 14 रन बनाए।
अगला मुकाबला किसके साथ? पाकिस्तान अपना अगला मैच बुधवार, 7 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम इंडिया का सामना अब श्रीलंका से होगा। ये मैच मंगलवार, 6 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम 8 सितंबर में अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित एंड कंपनी को अब ये दोनों मैच जीतने होंगे।