अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

परोपकार के लिए जो कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है : बिमलेंद्र तिवारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सूर्य लग्न में रविवार को राजधानी रायपुर के लोगों ने धूम धाम से मनाया मकर संक्रान्ति पर्व। वहीं रायपुर के तिवारी बिज़नेस पार्क पर मकर संक्रान्ति पर्व पर महानदी समाज कल्याण समिति के द्वारा गर्म कपड़े, साड़ी और खिचड़ी के साथ मकर संक्रान्ति की बधाई दी गई। महानदी समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमलेंद्र तिवारी ने कहा मानव सेवा ही असली सेवा है, इसलिए समय- समय पर सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए।

तिवारी ने कहा  ‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई” परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है। परोपकार का अर्थ है दूसरे की भलाई करना। परमात्मा ने हमें जो भी शक्तियां व साम‌र्थ्य दिए हैं वे दूसरों का कल्याण करने के लिए दिए हैं। प्रकृति के प्रत्येक कण-कण में परोपकार की भावना दिखती है। सूर्य, चंद्र, वायु, पेड़-पौधे, नदी, हवा, बादल सभी बिना किसी स्वार्थ के सेवा में लगे हुए हैं। सूर्य बिना किसी स्वार्थ के, पृथ्वी को जीवन देने के लिए प्रकाश देता है। चंद्रमा अपनी किरणों से सबको शीतलता प्रदान करता है, वायु अपनी प्राण-वायु से संसार के प्रत्येक जीव को जीवन प्रदान करती है। वहीं बादल सभी को जल रूप अमृत प्रदान करते हैं, वो भी बिना किसी स्वार्थ के युगों-युगों से। इसके बदले ये हमसे कुछ भी अपेक्षा नहीं करते, बस परोपकार ही करते हैं।

संगठन के कोषाध्यक्ष कमलेश शुक्ल ने कहा कि आगामी बजट में नदी और तालाबों के सौंदर्यीकरण और रख रखाव का भी ध्यान रखा जाएगा, संगठन शहर के तालाबों की दशा बदलना चाहता और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर भी कार्य करेगा।

See also  छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जल्द चलेगी ट्रेन, सरकार ने जारी किया फंड

वहीं लालजी पांडेय (प्रदेश संयोजक) ने कहा बहुत जल्द संगठन का विस्तार किया जाएगा, साथ ही लोगों के जोड़कर जन-जन तक सेवा कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

संगठन के कार्यक्रम में कमलेश शुक्ल (कोषाध्यक्ष, महानदी समाज कल्याण समिति) महेश्वर शुक्ला (संरक्षक सदस्य) अरुण शुक्ला (सरपंच ग्राम पंचायत छपोरा) रोशन बेहरा, जिला अध्यक्ष, एमपी शुक्ला, आनंद त्रिपाठी, महेश भारती, दिलीप साहू, सौरभ पाठक, संदीप गौतम, श्रवण चंदनिया, अश्विन पांडेय, राकेश पांडेय, कुलदीप साहू, रामदेव, सोमनाथ साहू, बहादुर साहू, मौजूद रहे।