अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पंडित प्रदीप मिश्रा आज बालोद में सुनाएंगे शिव महापुराण कथा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।

बालोद। बालोद जिला मुख्यालय में गुरुवार को शिव भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली. दरअसल, बालोद शहर के पास जंगिरा रानी तराई मैदान में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है.आयोजन से एक दिन पहले गुरुवार को महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली. यात्रा में लाखों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. शोभायात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शहर की सड़कों पर नजर आई. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुई. महिलाओं ने कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. आज 25 अगस्त से 29 अगस्त तक बालोद में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे |
भव्य शोभायात्रा के दौरान महाराष्ट्र से स्पेशल धुमाल बुलाया गया था. पूरे शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक दिखी.कलश यात्रा में भक्तों के लिए पुष्प वर्षा की गई. सर पर कलश लिए महिलाओं के लिए शरबत और पुष्प वर्षा की व्यवस्था विधायक संगीत सिंह की ओर से किया गया. महाराष्ट्र से आए धुमाल की प्रस्तुति ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वही पूरे शहर में महाकाल और शिव की आराधना का असर देखने को मिला. हर तरफ भगवान शिव के नारे गूंजने लगे |
See also  छत्तीसगढ़ - कौशल्या मंदिर को सुसज्जित करने विधायक द्वय ने मुख्यमंत्री को सौंपा 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक...