अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

नाबालिग ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार का तोड़ा कांच,पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से उठाया ये कदम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग। रिसाली में शनिवार को नाबालिग ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की गाड़ी का कांच फोड़ दिया, दरअसल, अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगर निगम पार्षदों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान नाबालिग ने उनके सरकारी वाहन का कांच फोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है. जिसकी उम्र 17 साल है. पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि कुछ कार्यकर्ता फटाका फोड़ रहे थे. जिससे उसके पिता का बाल जल गया था. जब ये बात पिता ने उसे बताई तो उसने गुस्से में आकर कार का शीशा तोड़ दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि नाबालिग ने अपने कड़े से गाड़ी के कांच पर आघात किया था. घटना के बाद से पुलिक लड़के की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी।

See also  छत्तीसगढ़ : जयपुर के बाद अब रायपुर में बड़ी कार्रवाई,सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ा 100 किलो सोना