नगर के मन्दिरों के पुजारियों/कर्मकाण्डी पंडितों को शास्त्रीय विधि विधान की निशुल्क प्रशिक्षण देगा समाज
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सरयूपारीण ब्राम्हण। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा कार्यकरिणी बैठक आज शाम तुलसी कक्ष में डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमे चर्चा व निम्न निर्णय लिए गये।
सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष के द्वारा आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत कर विवरण दिया गया।भवन में पुरानी हो चुकी वायरिंग के नवीनीकरण व दोनो ओर कनेक्शन के प्रस्ताव को सहमति दी गई।
नगर के छोटे छोटे मंदिरों मेंपूजन कर रहे पंडितों को विधि,विधान शास्त्रों की निशुल्क शिक्षा देने का प्रस्ताव पारित किया गया।समाज के लोगों द्वारा पुराण,भागवत आदि के लिए अल्प राशि मे भवन देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
अंत मे सरयूपारीण ब्राम्हण महिला सभा की प्रथम अध्यक्ष स्व श्रीमती सुमन पाठक के बड़े दमांद व डॉ अजय पाठक ,संजय पाठक के जीजा श्री विजय दुबे काकू भाई पूर्व मंत्री म,प्र,एवम कार्यकरिणी सदस्य श्री देवेंद्र मिश्रा (पप्पू बजरंग होटल )की माताश्री
मती प्रभा देवी दोनों के असमय निधन होने पर पुष्पांजलि व मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में सर्व श्री डॉ सुरेश शुक्ला आचार्य यदुवंशमणि त्रिपाठी, कल्याण प्रसाद पांडे,विजय शंकर पांडे,कैलाश तिवारी, आर एल द्विवेदी, संजय तिवारी ,प्रमोद शर्मा संगमलाल त्रिपाठी डी एस परोहा,राजेन्द्र शर्मा ,शैलेश शर्मा दिनेश मिश्रा बी डी मिश्रा, डॉ विजय शंकर मिश्रा, संजय पाठक गिरीश दुबे, राममूरत तिवारी, रामहृदय तिवारी विनोद पाण्डे,त्रिभुवन तिवारी, बैजनाथ मिश्रा, बिनोद पान्डेय, राजेश मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।