अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सागर। मप्र में सागर जिले के बंडा थाना परिसर में एक किसान ने खुद पर केरोसिन छिडकर आग लगा ली। गनीमत रही कि उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी और परिजन आ गए, उन्होंने व पुलिस कर्मियों ने कंबल और पानी डालकर आग बुझा ली।
बंडा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चैका गांव के किसान रजक ने मंगवार सुबह बंडा थाना परिसर पहुंचकर अचानक चंद सेकंड में खुद पर पेट्रोल छिडक लिया और आग लगा दी। उसके पीछे-पीछे पत्नी और बेटा भी आया था, पत्नी ने कपडा डालकर उसकी आग बुझाने का प्रयास किया था। हो हल्ला मचने के बाद तत्काल पुलिसकर्मी दौडे और कंबल व पानी डालकर आग बुझा ली। हालांकि चंद सेकंड में ही किसान करीब 50 फीसदी जल गया था, जिसे पुलिस वाहन से तत्काल बंडा अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया गया है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि चैका गांव के किसान ,,, रजक ने एक दुकान से कीटनाशक लिया था। उसने जब कीटनाक खेत में डाला तो खरपतवार तो ठीक पूरा सोयाबीन तक जल गया। उसके खेत में पूरी फसल चैपट हो गई। उसने प्रशासन से शिकायत भी कि लेकिन न दुकानदार पर कार्रवाई हुई न उसे कोई राहत की बात की गई, जिस कारण मंगलवार सुबह उसने दुखी होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया था। पुलिस फिलहाल किसान को भर्ती कराकर इलाज करा रही है। सही कारण और जानकारी उसके बयान के बाद ही सामने आ पाएंगे।