अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

दुनिया भर में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, भारत हुआ अलर्ट

दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपाना शुरू कर चुका है। जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक तेजी से बढ़ रहे कोविड 19 के केस के चलते भारत अलर्ट मोड में आ चुका है। मंगवार को केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने सभी राज्यों को अलर्ट करते हुए गुजारिश की है कि जहां तक संभव हो हर दिन पता चलने वाले पॉजिटिव केस के सभी केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए। सचिव ने अपने आदेश में कहा INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब (IGSLs) को भेजे जाएं जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चिन्हित किए गए हैं।

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्‍यों को ये आदेश मंगलवार को जारी किया है और अपने इस आदेश में सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने का हर आदेश दिया है। दुनिया के कई देश जैसे चीन, ब्राजील, कोरिया, अमेरिका और जापान में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे कोविड पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर भारत ने अलर्ट होते हुए ये आदेश जारी किया है। याद रहे ये जीनोम सिक्वेंसिंग करने से कोरोना वायरल के वेरिएंट का पता चलता है।

केंन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र इससे संबंधित पत्र भेजा है जिसमें प्रति दिन आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करने की बात कही है। इसके साथा ही उन्‍होंने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद करने का भी आश्‍वासन दिया है।