अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने एक्टिवा को मारी ठोकर, अधेड़ शख्स ICU में

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग।   भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत नंदिनी रोड में एक स्कार्पियों सवार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी 200 मीटर तक एक्टिवा घिसटती हुई सड़क किनारे मंदिर की दीवार से टकरा गई। स्कार्पियो सवार घायल को अस्पताल पहुंचाने की जगह वहां से भाग खड़ा हुआ। छावनी पुलिस मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है। घायल के दामाद अमरेंद्र ने बताया कि उनके ससुर सुभाष शर्मा (55 साल) डायमंड फर्नीचर छावनी चौक भिलाई में रहते हैं और रोज एक्टिवा से छावनी चौक की तरफ योगा करने जाते हैं। रोज की तरह सुबह 5.30 बजे वो एक्टिवा लेकर छत्तीसगढ़ स्टूडियो के पास से निकले थे। वो रोड़क पार कर ही रहे थे की छावनी चौक से पावर हाउस की तरफ एक तेज रफ्तार स्कार्पियो आई और उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां मौजूद लोग और एक आटो चालक तुरंत पहुंचा। उसने घायल को उठाया और पुलिस व परिजनों को फन करके सूचना दी। डायल 112 की मदद से घायल सुभाष शर्मा को स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर कुछ भी क्लीयर नहीं बता रहे हैं।

See also  Chitrakote Bypoll Result: विधानसभा में BJP मुक्त हुआ बस्तर, कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप