अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को मारी ठोकर, क्षतिग्रस्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आनंद नगर चौक में तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को ठोकर मार दी। पुलिस के मुताबिक श्याम नगर निवासी दीपक राजपूत रोड कंट्रक्शन का काम करता है, वे देर रात अपने होण्डा सिटी कार क्रं. CG 07 BK 7600 से पेट्रोल भराने जय जवान पेट्रोल पंप जा रहा था। आनंद नगर चौक मे पहुंचा था, तभी केनाल रोड शंकर नगर की ओर से आ रही कार बोलेरो क्रं CG 04 MV 2381 के चालक ने लापरवाही पूर्वक होण्डा सिटी कार क्रं. CG 07 BK 7600 को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में कार क्रं. CG 07 BK 7600 का सामने भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी बुलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।

See also  रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण से मोतीलाल, पश्चिम से मूणत और धरसीवां से अनुज शर्मा का नाम फाइनल