अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बाइक ने बिजली विभाग के लाइनमैन को मारी ठोकर, मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। डौंडी थाना इलाके में आज सुबह पुलिस बेरियर के आगे तेज रफ्तार मोटर साईकिल ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली विभाग के लाइनमैन की जान ले ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कांकेर जिला के दमकसा में बिजली विभाग में लाइनमैन डौंडी के बन्धिया पारा निवासी हृदय राम हल्बा (50 वर्ष) आज सुबह मॉर्निंग वॉक में निकला था।

इस दौरान भानु दल्ली मुख्य मार्ग पर पुलिस बेरियर के आगे अज्ञात मोटरसाइकिल चालक उसे ठोकर मार फरार हो गया। दुर्घटना के बाद हृदय राम को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

See also  छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण को लेकर बंद, मिला-जुला रहा असर