अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

तेज धूप में खेत पहुंचा किसान, तोड़ा दम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,जांजगीर । जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लू लगने से किसान जयपाल राठौर (50) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में रबी फसल को हार्वेस्टर  से कटा रहा था। तेज धूप के कारण खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल  लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ वही शनिवार सुबह शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में भी झारखंड के जमशेदपुर निवासी ट्रक चालक जगपाल सिंह अपने साथियों के साथ 5 ट्रक को लेकर हैदराबाद जा रहा था। तेज गर्मी लगने पर सभी ट्रक चालक रुके हुए थे। इस दौरान जगपाल सिंह की तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर पड़ा। इलाज के लिए ले जाया गया, तो डॉक्टर्स ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

See also  यात्रियों को बड़ी राहत, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस फिर से अपने नियमित रूप से चलेगी