अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

डोनाल्ड ट्रंप को हो सकती है 136 साल की सजा, संकट में फंसे ट्रंप, क्या बनेंगे जेल जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति?

Donald Trump News in Hindi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मैनहट्टन कोर्ट में 34 मामलों में आरोपी ठहराया गया है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और उन्होंने कोर्ट में जज के सामने खुद को बेकसूर बताया है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गये हैं, जिन पर आपराधिकर आरोप लगाए गये हैं और जिनके खिलाफ क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलेगा। हालांकि, जज ने जब उनके सामने आरोपों को लेकर उनका पक्ष जाना, तो उन्होंने कहा, कि ‘मैं दोषी नहीं हूं।’ 76 साल के डोनाल्ड ट्रंप मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट में अपनी लीगल टीम के साथ बैठे हुए थे और उनके दोनों हाथ उनकी गोद में थे और उनका मुंह लटका हुआ था। ये एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल का मामला था, जिसके चक्कर में फंसकर डोनाल्ड ट्रंप, अब कोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर हो गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ काफी गंभीर हैं आरोप डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में 34 आरोप लगाए गये हैं, जिनमें से कुछ आरोप काफी गंभीर किस्म के हैं, जिनमें उन्हें सजा तक हो सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर आरोपों की वो लिस्ट बाहर नहीं आई है, लेकिन डेली मेले ने कई सूत्रों के हवाले से कई आरोपों की जानकारी दी है, जिसमें 30 हजार डॉलर ट्रंप टावर के दरबान को देने का भी जिक्र है, जो संभवत: उस बच्चे के बारे में जानता था, जिसके पिता कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ट्रायल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को बताना होगा, कि क्या उनका कोई अवैध बच्चा भी है, जिसकी जानकारी छिपाने के लिए उन्होंने दरबान को 30 हजार डॉलर दिए थे? इसके अलावा जो आरोप उनके खिलाफ लगाए गये हैं, उनमें पूर्व प्लेबॉय मॉडल करेन मैकडॉगल को 150,000 डॉलर देने और एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल को $130,000 का भुगतान करने को लेकर है। आरोपी पक्ष का दावा है, कि इन घटनाओं से पता चलता है, कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन लोगों का मुंह बंद कराने की कोशिश की, और उन कहानियों को खरीदने की कोशिश की, जिनसे उनके राष्ट्रपति कैम्पेन को नुकसान हो सकता था।

See also  भारत से हो रही नियमित बातचीत, जल्द ही इंडोनेशिया के पास होगी ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलः इना कृष्णमूर्ति

डोनाल्ड ट्रंप छिपा रहे हैं सच्चाई? डोनाल्ड ट्रंप की पेशी के बाद न्यूयॉर्क जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि ‘यह मामला सिर्फ एक भुगतान के बारे में नहीं है, बल्कि यह 34 बिजनेस रिकॉर्ड हैं और उनके 34 झूठे बयान हैं। वे (ट्रंप) अपने आपराधिक आचरण छुपा रहे थे।’ उन्होंने कहा, कि पहली नजर में ही पता चलता है, कि उन्होंने गलत इरादे के साथ पैसे बांटे हैं और न्यूयॉर्क कानून के तहत अधिकतम 100 साल से ज्यादा की जेल की सजा होती है, अगर उन्हें इस मामले में दोषी पाया जाता है। अगर डोनाल्ड ट्रप सभी आरोपों में दोषी ठहराए जाते हैं, तो सभी आरोपों में मिलने वाली सजा को अगर जोड़ दिया जाए, तो उन्हें 136 सालों की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि ट्रम्प को इतने समय की सजा सुनाई जाएगी। लेकिन, उनके खिलाफ कई और आरोप हैं, जिनमें कुछ आरोप गुंडागर्दी के भी हैं, जिनमें से हर एक के लिए अलग अलग चार साल की जेल की सजा हो सकती है। हालांकि, इन आरोपों में किसी तरह की साजिश रचने के आरोप नहीं हैं, लेकिन अभियोजकों द्वारा जारी किए गए तथ्यों की स्थिति बताती है, कि कैसे ट्रम्प ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए ‘अन्य लोगों के साथ एक योजना’ रची थी, ताकि एडल्ट स्टार उनके खिलाफ अपना मुंह ना खोले, ताकि उनके चुनाव प्रचार में नुकसान ना हो’।

ट्रंप के खिलाफ एक घंटे तक चली सुनवाई सुनवाई के दौरान सहायक जिला अटॉर्नी क्रिस्टोफर कॉनरॉय ने तर्क दिया, कि डोनाल्ड ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल को एक लाख 30 हजार डॉलर अपने खिलाफ निगेटिव स्टोरी को प्रकाशित होने से रोकने के लिए दिए थे और ये एक गैरकानूनी योजना का हिस्सा था, जो उनके राष्ट्रपति अभियान को कमजोर कर सकता था। कोर्ट रूम में ये सुनवाई करीब एक घंटे तक चली और न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने ट्रम्प पर प्रतिबंध लगाने का आदेश नहीं दिया, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी पोस्ट न करने की चेतावनी दी, जिससे उनके समर्थकों में अशांति पैदा हो। पूर्व राष्ट्रपति अदालत कक्ष में प्रवेश करते समय और फिर जाते समय चुप थे। वहीं, कोर्ट में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को तय की गई है। ट्रंप के वकील जो टैकोपिना ने सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह अच्छा दिन नहीं था।’

See also  पांच देशों के रेगिस्तान में वैज्ञानिक सौर ऊर्जा और खारे पानी से उगा रहे फल-सब्जियां...

डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने क्या कहा? न्यूयॉर्क के मैनहट्टन डिस्ट्रिक क्रिमिनल कोर्ट के बाहर डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने कहा, कि ‘अभियोग कुछ भी नहीं है। यह बॉयलरप्लेट है। यह किसी भी संघीय अपराध और उल्लंघन किए गए राज्य अपराध का आरोप नहीं लगाता है। यह आरोप नहीं लगाता है, कि झूठा बयान क्या है, इसीलिए असल में ये काफी निराशाजनक है। यह दुखद है और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। हम इसके खिलाफ कड़ा मुकाबला करने जा रहे हैं।’ टैकोपिना ने कहा, कि ट्रम्प ‘निराश’ हैं। वह परेशान है, लेकिन मैं आपको बताता हूँ, कि वह मोटिवेटेड भी हैं। और ऐसे आरोप उन्हें रोकने वाले नहीं है, और उनकी रफ्तार को ये आरोप धीमा नहीं कर पाएंगे।’