अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

डेंगू भी बरपा रहा कहर, मरीज मिलते ही स्वास्थ्य अमला एक्टिव

भिलाई। बारिश के मौसम में डेंगू भी अभी से पांव पसारने लगा है. भिलाई में 4 डेंगू के मरीज मिलने से निगम ने स्वास्थ्य अमला को अलर्ट रहने की सलाह दी है. गलियों मोहल्लों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही लोगों से आसपास पानी जमा न होने देने की अपील की जा रही है. भिलाई नगर निगम में 3 टाउनशिप क्षेत्र में और 1 निगम क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले हैं. फिलहाल 2 मरीजों का इलाज चल रहा है. दरअसल, टाउनशिप क्षेत्र में पाए जाने वाले तीनों मरीज सेक्टर-2 सड़क-4 के ही हैं. इनमें राजीव, सुयश साहू और उनकी मां पूजा साहू की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है. माना जा रहा है कि इस सड़क में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का खतरा बना हुआ है. इधर, निगम क्षेत्र में शांतिनगर वार्ड 14 रोड-28 निवासी सुमीत कर्मकार को भी डेंगू है. इनमें से पूजा साहू व सुमीत कर्मकार दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सुमीत कर्मकार मुंबई में रहते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मुम्बई में ही उन्हें डेंगू हुआ, जिसकी जानकारी भिलाई आकर लगी.