अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

डेंगू के 10 नए मरीज मिले, बढ़ते प्रकोप से लोग चिंतित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। भिलाई. जिले में डेंगू नाम की बीमारी भयावह रूप धारण करती जा रही है। यहां बीते एक माह की बात करें तो अब तक 88 से अधिक मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। भिलाई के टाउनशिप में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप ने स्थानीय प्रशासन सहित लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि डेंगू की जांच में जब मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री चेक गई तो 2 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पॉजिटिव बताई गई। डेंगू के अब तक 88 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 10 नए मरीज मिले हैँ और 25 मरीजों का इलाज जारी है। संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में बढ़े डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन द्वार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर दवा का छिड़काव भी किया जा रहा।

See also  छत्तीसगढ़ : भाजपा दफ्तर में हंगामा, पूर्व पार्षद ने लगाया स्थानीय नेताओं को अपमानित करने का आरोप...