अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

डायरिया का कहर, उल्टी दस्त से महिला की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है। यहां एक वार्ड में डायरिया से कई लोग बीमार हो गए हैं। चार लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद भी रिसाली निगम के जिम्मेदार अधिकारी इसे आकास्मिक बीमारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पानी से डायरिया फैलता पूरे निगम क्षेत्र में फैलता। रिसाली नगर निगम के वार्ड 39 पुरैना बस्ती में डायरिया अपना पैर पसार रहा है। यहां कई घरों में डायरिया के मरीज मिले हैं। वार्ड 39 की रहने वाली लक्ष्मी चंद्राकर नाम की महिला की डायरिया से मौत हो गई है। लक्ष्मी को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते रविवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। वार्ड में तैनात मितानिन ने कहा कि उसे देर रात डायरिया पीड़ित महिला के बारे में जानकारी मिली थी। वे उनके घर पहुंची और 108 को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस वहां मरीज लेने नहीं पहुंची। इसके बाद महिला ने घर के लोगों से कहकर एक निजी गाड़ी बुक की और महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

See also  रायपुर - पांच हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा मंदिर का पुजारी...