अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ठेले वाले की हत्या की कोशिश, फरार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में आज दोपहर हत्या के प्रयास मामले के फरार दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है, जिनमें एक आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक है। आरोपियों द्वारा अपने साथी रितेन सारथी उर्फ खदरू सारथी निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी जूटमिल के साथ मिलकर 15 दिसंबर की देर रात्रि अपने मोहल्ले के गल्ला किराना का ठेला लगाने वाले संजय सोनवानी (24 साल) के साथ मारपीट कर संजय सोनवानी के गले पर लोहे के चापड़ से प्राण घातक प्रहार किया गया था । घटना की रिपोर्ट दूसरे दिन आहत संजय सोनवानी द्वारा लिखित आवेदन देकर पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक करीब 8-9 माह पूर्व मिट्ठूमुडा सारथी मोहल्ला के कुछ लोग निगम कालोनी के ओ-ब्लाक में रह रहे हैं। आहत संजय सोनवानी और मोहल्लेवालों का कहना है कि उसमें खदरू सारथी व उसके साथी झगडेलू किस्म के हैं जो कालोनी में आये दिन शराब पीकर लोगों से झगडा विवाद करते हैं, माह दिसंबर में एक बार खदरू और उसके साथी शराब पीकर गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे जिनकों संजय गाली गलौच करने से मना किया था तो झगडा विवाद किये थे। उसी रंजीश को लेकर दिनांक 15/12/22 के रात करीब 10.00 बजे तीनों गल्ला किराना दुकान ठेला के पास आकर झगडा, मारपीट करने लगे । गणेश सारथी एवं खदरू पकड़ लिये, उनका साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) पीछे से अचानक अपने हाथ में रखे ठोस हथियार (लोहे का चापड़) से गले में हमला कर चोट पहुंचाया, शोर मचाने से तीनों वहां से भाग गये । घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर धारा 307, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  Chhattisgarh: रामदाहा वाटरफॉल में डूबे 6 टूरिस्ट की मौत, 1 का रेस्क्यू

Related posts: