अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, ग्रामीण की मौके पर हुई मौत

जगदलपुर। गुरुवार की दोपहर जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद मृतक को मेकाज के पीएम घर में रखवाया गया, वहीं युवक के परिजन की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को जगदलपुर से रायपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 आसना चौक के पास एक बाइक सवार को आसना की ओर जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर मेकाज ले गए, वहीं मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।

See also  CG Weather Update: बारिश का अलर्ट जारी, प्रदेश के कई इलाकों में पड़ेंगी बौछारें, जानें अन्य जिलों का हाल