अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जांजगीर-चांपा। 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने टीबी होने के कारण, लक्षण, उपचार, सावधानियां एवं रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामों के सरपंच एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को जिले को टीबी मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी के द्वारा टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार के महत्व तथा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय करने हेतु जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि 01 टीबी मरीज को 06 माह का प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदाय किया जाना है। वर्ष 2024 में 405 निक्षय मित्रों के द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उन्होंने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेते हुए पोषण आहार प्रदाय करने की अपील की। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह बैस ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए जिले में विशेष अभियान निक्षय निरामय 100 दिवसीय जांच एवं उपचार अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (टीबी), राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम को शामिल करते हुए निक्षय-निरामय शिविर (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन हुआ। जनसामान्य में मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर टीबी एवं कुष्ठ के शंकास्पद मरीजों की खोज तथा उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, वयोवृद्ध व्यक्ति के हेल्थ प्रोफाइल के साथ स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य जीवन शैली हेतु जागरूक किया गया। टीबी के लक्षण युक्त व्यक्तियों का उच्च गुणवत्ता से नॉट जांच तथा टीबी उच्च जोखिम वाले समूहों का निःशुल्क एक्स-रे कराते हुए नॉट जांच किया जा रहा है। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत सह नोडल टीबी मुक्त पंचायत अभिमन्यु साहू के द्वारा पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु विस्तृत कार्य योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही वर्ष 2023 में कुल 58 ग्राम पंचायतों को 01 वर्ष की वैधता के लिए टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र सरपंचो को प्रदाय किया गया।

 
 

See also  RI निलंबित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश