अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

टिकटाक पर पर्पल शैम्पू की दीवानी हुईं दुनिया भर की महिलाएं

इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई नया चैंलेंज ट्रेंड छाया रहता है. इनके जरिए लोग अपने जानने वालों को कुछ नया करने की चुनौती देते हैं. इस चुनौती को फिर आगे बढ़ाया जाता है. इन दिनों इंटरनेट पर हैशटैगपर्पल शैम्पू ने दुनिया भर की महिलाओं को दिवाना बना रखा है.

टिक टॉक पर तो हैशटैगपर्पल शैम्पू इस्तेमाल करने के वीडियो धूम मचा रहे हैं. टिक टॉक पर हैशटैग पर्पल शैम्पू करने वाले यह दावा कर रहे हैं कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल बैगनी कलर के हो जाएंगे. लेकिन इसमें भी शर्तें लागू हैं. शर्त ये है कि उनके बालों का रंग पहले से ही भूरा या हल्का हो तभी यह ट्रिक काम करेगी.

टिक टॉक पर पर्पल शैम्पू के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. इन वीडियो में देखा जा सकता है जिस तरह महिलाएं पर्पल शैम्पू की बोतलें अपने बालों पर मल रहीं हैं. इसके बाद वो इन्हें बैगनी रंग में रंगता हुआ देखना चाहती हैं. शायद इन्हें पता नहीं है कि पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल हेयर डाय की तरह करना ठीक नहीं है. भूरे रंग का असर कम करने के लिए ही पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पर्पल शैम्पू से बालों पर रंगों की वजह से आए पीलेपन को भी हल्का किया जा सकता है. हालांकि ये भी जरूरी नहीं कि पर्पल शैम्पू को सूखे बालों पर रगड़ा जाए. इसे किसी भी अन्य सामान्य शैम्पू की तरह नहाते वक्त लगाया जा सकता है. आप भी पर्पल शैम्पू इस्तेमाल कर इस चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं.

See also  घर की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा बच्चा रिक्शे पर अटका, बाल-बाल बचा, देखें Video