अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

झाड़ियों में मिली नवजात, अस्पताल में भर्ती

सूरजपुर। सूरजपुर में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जहां एक नवजात बच्ची को अज्ञात के द्वारा झाड़ियों में फेंक दिया गया था। फिलहाल इस नवजात की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है और एहतियातन बेहतर इलाज के लिए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के सिलफिली जंगल का है। जहां झाड़ियों में एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जयनगर थाने में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर ले गई। डॉक्टरों ने नवजात की जांच कर उसे खतरे से बाहर बताया।

नवजात बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है। बता दें कि तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कचरे की ढेर के पास से एक नवजात शिशु बरामद हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।