अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पटना: बिहार में जिस ज़मीन पर कभी खेती नहीं हुई थी, उन खेतों को किसानों ने न सिर्फ हरा – भरा बनया है , बल्कि साल में 12-13 लाख रूपए की कमाई भी कर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाला यह गांव बांका के कटोरिया प्रखंड के बसमता पंचायत के घुठिया गांव है। इससे गांव में पलायन रुका है और किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बन रहे है। किसानों ने भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन के शुष्क बागवानी योजना के तहत खेत के पास तालाब , कुआँ और पंपसेट के माध्यम से सिंचाई सुविधा मुहैया कराकर 200 एकड़ बंजर भूमि पर खेती कर रहे है। गांव वालों ने पहले इस ज़मीन का प्रयोग 5 साल पहले किया था। जब उन्होंने 200 आम के पौधे लगाए थे। इसके बाद 800 और आम, अमरुद के पौधे लगाए।