औरंगाबाद/बिहार। बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में से तीन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन एक शव को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही जला दिए।
औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। मृतकों की पहचान नोनियाडीह के रहने वाले सुभाष भुईयां, बेरी टोला भुईयां बिगहा के रहने वाले श्यामजी रविदास, बेरी टोला चौधरी बिगहा निवासी नन्हक चौधरी और खिरियावां के अशोक पासवान के रूप में हुई है। इनमें से नन्हक चौधरी के परिजनों ने उसके शव को बिना पोस्टमार्टम के ही जला दिया।
बिहार में शराबबंदी बावजूद यहां लोग शराब पी रहे हैं। जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की और भट्टियां नष्ट की।