अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

जवान के गायब होने से रिजर्वेशन सेंटर पर उत्पात

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  बीती रात 10:30 बजे रिजर्वेशन कार्यालय का दरवाजा तोड़ने की खबर आई। जीआरपी और आरपीएफ इस घटना के पीछे को कारण तलाश रही है। रात में पी आर एस के आसपास का इलाका असामाजिक तत्वों और बदमाशों से घिरा रहता है। ऐसे में इस घटना के पीछे कई तरह की आशंका जताई जा रही है। दिन भर के रिजर्वेशन बुकिंग के बाद पी आर एस अपना कैश रात में सेंटर में ही रख अगले दिन बैंक में जमा करता है। ऐसे में यह तोड़फोड़ कई संदेह पैदा कर रहा है। पीआरएस की सुरक्षा के लिए रात तैनात किए जाने वाले आरपीएफ जवान ड्यूटी से नदारत रहे। और पीआरएस प्रभारी या अन्य किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

See also  छत्तीसगढ़ - ऐसा गांव जहां एक सप्ताह पहले ही हो गई दीपावली, रात में निकाली गई गौरा-गौरी की बारात...