अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

जनचौपाल : भटगांव को तहसील बनाने की घोषणा…

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले से आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उनसे उप तहसील भटगांव को तहसील घोषित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर भटगांव को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भटगांव क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी छोटे-छोटे कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। भटगांव तहसील हो जाने पर इससे काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

See also  CM भूपेश बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को दी अंतिम सलामी