अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

जंगलों में आईईडी पर पैर लगने से युवक की ब्लास्ट में मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दंतेवाड़ा:  आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से मनारु अकाली (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। मनारु जंगल में बांस लेने के लिए कोह्काबेड़ा पहाड़ पर गया हुआ था, तभी नक्सलीओं द्वारा लगाए गए आईईडी में पैर लगने से ब्लास्ट हो गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। कौशलनार क्षेत्र अबूझमाड़ का क्षेत्र है। माड़ में लगातार जवानों के ऑपरेशन से बौखलाय नक्सली अब जंगलों में जवानों को नुक्सान पहुँचाने प्रेशर आईईडी जंगल के रास्तों में लगा रहे हैं , जिसकी चपेट में आम लोग भी आ रहे है।

See also  सायकल सवार नाबालिग को कार ने मारी ठोकर, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें