अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बच्चा चोरी के संदिग्ध काे ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस पर भी बरसाईं लाठियां…

पंडरिया थाना क्षेत्र के पाढ़ी गांव में सोमवार को बच्चा चोरी के शक में गुस्साई भीड़ ने एक संदिग्ध की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने लाठियां बरसाई और पथराव किया। मामला शांत नहीं होने पर लोगों ने पुलिसकर्मियों काे घेर लिया। घेराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं।

करीब 4 घंटे बाद मामला शांत होने के बाद करीब दोपहर 3 बजे ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर पुलिसकर्मी पंडरिया थाने पहुंचे। इस घटना में एसडीओपी नरेन्द्र वेंताल, टीआई संदीप टंडन समेत करीब 10 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। पुलिस गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। पुिलस के अनुसार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।  वह ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है। वह पंडरिया में घूम रहा था। भटकते हुए वह पाढ़ी गांव पहुंच गया, जहां उसे बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।

See also  स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बनने से पुराना वैभव लौट आया : CM बघेल