अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पिछले तीन साल में कई उपलब्धियाँ अपने नाम कर चुके छत्तीसगढ़ के हिस्से फिर एक बार बड़ी उपलब्धि आयी है। छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा समेत नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए काम करने वाली नोडल एजेंसी क्रेडा (छत्तीसगढ़ स्टेट रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट नोडल एजेंसी के लिए चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त 31 मार्च 2022 तक के समय हेतु छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सौर सिंचाई पम्प स्थापित करने के लिए अवार्ड के लिए चुना गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अवार्ड्स नवीनीकरणीय ऊर्जा श्रेणी 2021-22 के लिये दिए जा रहे हैं। यह दोनों ही अवार्ड एसोसिएशन ऑफ रिन्युएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट्स (AREAS) की तरफ से दिये जा रहे हैं। अवार्ड्स संस्था के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 27 अगस्त को केरल के कोचीन (कोच्चि) में आयोजित अवार्ड सेरेमनी के दरमियान दिए जाएँगे। इस मौक़े पर चीफ गेस्ट के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री नवीन और नवीनीकरणीय ऊर्जा एवं रसायन व उर्वरक विभाग भगवंत खुबा मौजूद रहेंगे।