छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में बेटियों ने मारी बाजी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की ओर से आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकंडरी मुख्य या अवसर परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम 3 जून को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट https://www.sos.cg.nic.in या https://www.result.cg.nic.in पर जारी किया गया है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के सचिव प्रो. व्हीके गोयल ने दी थी।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222