अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जनता की जेब में आए 105 करोड़, बाजार मनाएगा दिवाली

इस बार की दिवाली बाजार के लिए खास ही रहने वाली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को वेतन बांट दिया है, तो वहीं कई सेक्टर के कर्मचारियों को भारी भरकम बोनस दिया है। कर्मचारियों का ध्यान रखने में प्रदेश की कार्पोरेट घराने और कंपनियां भी पीछे नहीं है। माना जा रहा है कि सौ करोड़ रुपये अधिक की रकम सीधे जनता की जेब में जा चुकी है। बाजार को उम्मीद है कि इस बार जमकर खरीदारी होगी और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के पास जितने पैसे हैं, उससे पांच गुना तक की अधिक ग्राहकी आएगी। दरअसल, आजकल पैसे लगाकर फाइनेंस कराने की सुविधा ने ग्राहकों को नया रास्ता दिखाया है। मंदी के दौर के बीच छत्तीसगढ़ के मार्केट को शुक्रवार का धनतेरस संजीवनी की तरह दिख रहा है।

ऑटोमोबाइल, सराफा, कपड़े, रियल इस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लायंसेस कारोबारी पूरी तरह से तैयार हो गए है। बाजार में धमाकेदार ऑफरों की पेशकश के साथ ही उपभोक्ताओं को लुभाने गिफ्ट भी देने की तैयारी है। सराफा, ऑटोमोबाइल, कपड़े, बर्तन आदि सभी संस्थानों में जबरदस्त सजावट की गई है। साथ ही खरीदारी पर ग्राहकों को तोहफे भी मिलेंगे। ग्राहकों को भीड़ से बचाने अलग से काउंटर के साथ ही पार्किंग व्यवस्था है। कारोबारियों का कहना है कि इन सब चीजों को देखते हुए प्रदेश में इस साल धनतेरस का बाजार सभी सेक्टरों को मिलाकर 1500 से 2000 करोड़ तक जाने की उम्मीद है।

कारों पर दो लाख तक की छूट

कार कंपनियों द्वारा विभिन्ना मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस छूट में एक्सचेंज बोनस, लायल्टी, कार्पोरेट छूट आदि सभी शामिल रहते हैं। कुछ कंपनियां छूट के साथ चांदी के सिक्के और दूसरे आकर्षक उपहार भी दे रही हैं। कारों के कुछ मॉडलों पर सौ फीसद तक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जो ग्राहक काफी पसंद कर रहे है। कार्पोरेट कर्मचारियों के लिए अलग से डिस्काउंट के साथ ही किसानों और शासकीय कर्मियों को भी तोहफे दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार बाइक में लोएस्ट डाउन पेमेंट और आसान फाइनेंस है। साथ ही ग्राहकों को हर खरीदारी पर चांदी के सिक्के और अन्य आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : ओएलएक्स पर दोपहिया वाहन खरीदने के चक्कर में फिर ठगी, बुजुर्ग हुआ शिकार...

इलेक्ट्रॉनिक्स में जीरो फीसद ब्याज पर फाइनेंस का जादू

टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य उत्पादों पर कंपनियों द्वारा जीरो फीसद ब्याज दर पर फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा है। इसने उपभोक्ताओं की खरीदी क्षमता काफी बढ़ा दी है और इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मोबाइल्स में भी ऐसे ही जादू लाया जा रहा है।

त्योहारी सीजन और शादी कलेक्शन

कपड़ा बाजार में भी त्योहारों की धूम मची हुई है। दीपावली के लिए त्योहारी कलेक्शन के साथ ही आने वाले शादी सीजन का ध्यान रखते हुए कपड़ों के नए कलेक्शन आए हैं। साथ ही कुछ संस्थानों में तो ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

सड़क पर उतरेंगी 40 हजार बाइक, चार हजार कार

थोड़ी सुस्त रफ्तार से दौड़ रही कारबाइक धनतेरस में धूम मचाने तैयार है। ऑटोमोबाइल सेक्टर ने फुल स्पीड पकड़ी ली है। ज्यादातर ऑटोमोबाइल संस्थानों ने कंपनियों द्वारा दिए गए टार्गेट को पूरा कर लिया है और कारोबार में नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं। इस धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश की सड़कों पर 40 हजार से अधिक बाइक और चार हजार से अधिक कारें उतरने को तैयार हैं। इनके साथ ही दो हजार से अधिक निर्माण उपकरण और व्यावसायिक वाहन भी रहेंगे। पिछले साल की तुलना में 30 फीसद ज्यादा कारोबार की उम्मीद बनी हुई है। ऑटोमोबाइल में 500 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद बन गई है।

बारिश पर रहेगी निगाह

तीन दिनों से प्रदेशभर में रुक- रुक कर बारिश हो रही है। धनतेरस के दिन कारोबारियों के साथ जनता की भी निगाह मौसम पर रहेगी। लगातार बारिश हुई तो फिर इसका असर पड़ सकता है।

See also  मजदूर ने घर में लगाया मौत को गले