अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कोच में लगी आग देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप, थम गए रेल के चक्के

शिरर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से यात्रियों के बीच अफरा- तफरी मच गई। आग लगने की खबर उड़ने के बाद भूपदेवपुर स्टेशन में ट्रेन रोकी गई। इस दौरान जिस हिस्से से धुआं उठ रहा था वहां अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया। इसके बाद धुआं उठना बंद हुआ। रायगढ़ में दोबारा जांच की गई। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

घटना सुबह 10.35 बजे की है। 22893 शिरर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने के डब्ल्यूएलआर कोच नंबर 191425 में किरोड़ीमल स्टेशन आने के पहले अचानक मवेशी चपेट में आ गया। शरीर का कुछ हिस्सा चक्के में फंस गया। इसके कारण चक्का गर्म होने के कारण हॉट एक्सेल हुआ। इससे धुआं उठने लगा। चालक की नजर पड़ने पर उन्होंने किरोड़ीमल स्टेशन में ट्रेन रोक दी।

हालांकि तब तक यात्रियों के बीच घबराहट शुरू हो गई थी। आग के डर से सभी कोच बदलने लगे थे। हालांकि चालक ने सतर्कता का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया। धुआं कम होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन कुछ देर तक मौके पर खड़ी रही।

इसके बाद ट्रेन रवाना की गई। रायगढ़ पहुंचने के बाद ट्रेन को दोबारा रोककर जांच की गई। वहां पहले से तकनीनिशन राहुल महतो, एसी मैकेनिक मुत्युजंय चटर्जी, रायगढ़ आरपीएफ के अलावा जीआरपी व नगर निगम की दमकल भी खड़ी थी। स्थिति सामान्य होने के बाद सुबह लगभग 11.25 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए छूटी।

एक वजह है मेंटेनेंस न होना

एक्सल व बेयरिंग जाम होने की इस घटना की मुख्य वजह ट्रेनों की नियमित मेंटेनेंस नहीं होना है। एक्सल के दोनों तरफ चक्के होते हैं जो बेयरिंग के सहारे घूमते हैं। बताया जा रहा है कि बेयरिंग में ग्रिसिंग के अलावा अन्य मेंटेनेंस कार्य जरूरी होता है। कई जगहों के कोचिंग डिपो में ट्रेन को जल्दी भेजने के चक्कर में नियमानुसार मरम्मत नहीं की जाती है।

See also  महिलाओं ने कहा- मुख्यमंत्री साय ने जो वादा किया था उसे अब पूरा करने जा रहे