चौकी में घुसकर प्रभारी की बेदम पिटाई, मारता रहा लात-घूंसे से, फिर बोला शिकायत की तो मार दूंगा
जिले की उमेश्वरपुर सलका चौकी में मंगलवार की रात बदमाशों ने घुसकर पुलिसकर्मियों के सामने ही दरोगा की बेदम पिटाई कर दी है। मामले में चौकी प्रभारी निर्मल वर्मा ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के 18 घंटे बीत जाने के बात भी आरोपी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। प्रेमनगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार मंगलवार की रात को चौकी प्रभारी निर्मल वर्मा चौकी में बैठे हुए थे।
इसी दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते के साथ खामी सिंह व क्षितिज उईके पहुंचे। चौकी प्रभारी का आरोप है कि सभी नशे में थे और इसी दौरान एक वारंटी को नही पकड़े जाने की बात को लेकर चौकी प्रभारी से हुज्जत करने लगे। इतना ही नहीं खामी सिंह ने तो चौकी प्रभारी की चौकी में ही जोरदार पिटाई करते हुए जातिगत मामले में फंसाने की धमकी दी और भाग गया।
पिटाई के दौरान कहा कि शिकायत की तो मार दूंगा। घटना के दौरान कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष मूकदर्शक बने रहे। चौकी प्रभारी ने इसकी शिकायत प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है। घटना के बाद सूरजपुर इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि चौकी के अंदर जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की बिसात ही क्या है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की ऊंची पहुंच के कारण पुलिस भी हाथ डालने से कतरा रही है।