अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

crime news
अपराध

चोरों ने सूने मकान का शीशा तोड़ लाखों के जेवरात किए पार

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के मड़ई में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पार कर दिए। साथ ही चोरों ने मकान में रखे टीवी और शीशे को भी तोड़ दिया। रिश्तेदार की शादी से लौटने पर मकान मालिक को जानकारी हुई, घटना की शिकायत सीपत थाने में की। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीपत क्षेत्र के मड़ई में रहने वाले सुरेश कुमार सूर्यवंशी मकान में पोताई का काम करते हैं। 13 मई को परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए नवागांव मचखंडा गए थे। सोमवार की शाम वे परिवार के साथ वापस लौटे। मेनगेट का ताला खोलकर वे अंदर गए तो कमरे का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे का सामान बिखेर दिया था। कमरे में रखे दीवान से सोने-चांदी के जेवर, 10 हजार स्र्पये नकद गायब थे। इसके साथ ही चोरों ने कमरे में रखे टीवी, होम थिएटर और शीशे को तोड़ दिया था। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगोें को दी। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को घटना की शिकायत सीपत थाने में की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  हथियारों का जरीखा छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया बरामद, ASP का खुलासा