अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

घातक रोड एक्सीडेंट में एक बच्ची सहित 6 लोगों की मौत, 7 घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दल्लीराजहरा:  दल्लीराजहरा से तीन किमी दूर डौंडी मार्ग पर गोटुलमुण्डा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में 4 महिला व 1 बच्चा शामिल है। वहीँ, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुंडरदेही ब्लॉक के गुर्दे गांव के 13 लोग एक एसयुवी कार (जायलो) में सवार होकर डौंडी के बंधियापारा के छुट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से खाना खाकर गुरेदा जाने के लिए निकले थे । इस दौरान चोरहापडाव के पहले मोटर गैराज के पास पहुंचे थे, तभी दल्लीराजहरा की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे एसयुवी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

See also  घर के आंगन में सांप ने काटा, महिला की हुई मौत