भोपाल। राजधानी भोपाल से एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के घर से भाग जाने का मामला सामने आया है। एक दूसरे के प्यार में पागल होकर दोनों नाबालिग भोपाल से भागकर दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद उनके पैसे खत्म हो गए और प्यार का भूत उतर गया। दोनों ने भोपाल लौटने का फैसला किया, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण दोनों ने ट्रेन का टिकट नहीं लिया और ग्वालियर पहुंचते ही ट्रेन में टीटीई के द्वारा की गई चेकिंग में पकड़ा गए। ग्वालियर में (जीआरपी) गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को निगरानी में लिया। उसके बाद भोपाल पुलिस से संपर्क कर दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
4 दिन पहले घर से अचानक हुए थे लापता
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के रहने वाले दो नाबालिग युवक युवती 4 दिन पहले घर से अचानक लापता हो गए थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि घर वालों की नाराजगी के चलते पर भागे थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं। लेकिन उनके घर वालों को उनका रिश्ता पसंद नहीं है। इसी के चलते में घर से भाग गए थे। दोनों प्रेमी युगल दिल्ली में 4 दिन रूके घूमे-फिरे और जमकर पैसा खर्च किया जब पैसे खत्म हो गए तो दोनों के प्यार का भूत उतर गया। इसके बाद दोनों ने वापस भोपाल आने का प्लान बनाया दिल्ली स्टेशन से पठानकोट एक्सप्रेस ट्रैन में बैठ गए। उनके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे थे इसलिए वे केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बिना टिकट सवार हो गए आगरा से ग्वालियर के बीच टीटीइ चेकिंग के दौरान दोनों पकड़ा गए। जब टीटी ने टिकट के बारे में पूछा तब दोनों ने पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी।
जीआरपी ने भोपाल पुलिस से किया संपर्क
नाबालिग प्रेमी जोड़े के बिना टिकट की ट्रेन में यात्रा करते पकड़ा जाने के बाद टीटी ने आरपीएफ पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए ग्वालियर स्टेशन पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
परिवार वालों को जीआरपी ने दी जानकारी
ग्वालियर स्टेशन से मिले नाबालिग प्रेमी जोड़े लेकर रेलवे पुलिस फोर्स थाने पहुंची। इसके बाद जीआरपी ने भोपाल पुलिस से संपर्क कर नाबालिग प्रेमी युगल के परिजनों की तलाश की। दोनों के बारे में पता चला कि दोनों घर से 4 दिनों से लापता थे और उनकी गुमशुदगी की अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज थी। दोनों ही भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले थे। जब परिजनों को उनके मिलने का पता लगा तो वे गवालियर पहुंच गए। परिजनों ने अपने बच्चों को जमकर डांटा और उसके बाद अपने अपने घर लेकर निकल गए। परिजनों के साथ भोपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
शाहपुरा और अशोक गार्डन के रहने वाले है दोनों नाबालिग
जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि ट्रेन में मिले प्रेमी युगल नाबालिग थे। दोनों के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि लड़का अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का और लड़की शाहपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वही दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज थी। पुलिस से संपर्क किया तो दोनों के परिजन पुलिस के साथ आया और उनको ले गए।