अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

घर के आंगन में सांप ने काटा, महिला की हुई मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़। घर के बाहर बैठी महिला को किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। जानकारी के बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज शुरू होने से पहले महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमला नाग (55) निवासी चिकनीपानी बागबहार की रहने वाली थी। वह लंबे समय से सराईपाली गेरवानी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती थी।

वह काम से लौटकर घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। बताया जा रहा था कि जहर उसके पूरे शरीर में फैल जाने के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

See also  छत्तीसगढ़ : बस्तर-दुर्ग रेंज आईजी, तीन एडीजी, छह एसपी बदले