अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

गायक महाकुंभ में फैला रही धर्म का रंग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की धूमधाम से शुरुआत हो गई. भारत समेत दुनिया भर से लोग यहां जुटते हैं और हर दिन लाखों लोग यहां आते हैं। और यहां बॉलीवुड गायक अपनी धुनों से आपको आनंदित करेंगे। खूबसूरत जटाएं, हाथ में माला और सनातनी पोशाक के साथ सुपरहिट गायिका भी यहां मंच की शोभा बढ़ाएंगी। हालांकि, गौरतलब है कि पिछले दिनों यही गायिका गंगा में कूदकर आत्महत्या करना चाहती थी. लेकिन भगवान की छड़ी ऐसी घूमी कि गायक को जमीन से उठाकर मंच की ऊंचाई तक पहुंचा दिया. ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि कैलाश खेर हैं. कैलाश खेर इन दिनों महाकुंभ 2025 में अपना समर्पण और समर्पण दिखा रहे हैं। कैलाश खेर 23 फरवरी को महाकुंभ में प्रस्तुति देंगे।

See also  Athar Aamir Khan IAS : नई बेगम महरीन काजी का हाथ थामे नजर आए आईएएस अतहर खान, देखें Wedding के बाद की वायरल Photos