अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

गणेश प्रतिमा के साथ तालाब में डूबा युवक, मिली लाश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,खैरागढ़। जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक 33 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। SDRF दुर्ग की टीम ने शव को बाहर निकाला। खैरागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान रोशन यदु (33 साल) निवासी ग्राम देवरी थाना खैरागढ़ के रूप में हुई है। एसडीआरएफ दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक, तालाब में डूबने की घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई। रोशन यदु और उसके दोस्तों ने मिलकर देवरी गांव में गणेश प्रतिमा बैठाई थी।शुक्रवार सुबह वो लोग गांव के ही तालाब में प्रतिमा विसर्जित करने गए थे। सुबह 11 बजे के करीब विसर्जन के दौरान प्रतिमा का वजन अधिक होने से रोशन उसी के साथ तालाब में डूब गया। बाद में गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया था।

खैरागढ़ पुलिस ने सबसे पहले राजनांदगांव जिले से गोताखोरों की टीम को बुलाया था। वहां की टीम जब शव को नहीं तलाश पाई, तो दुर्ग से एसडीआरएफ को बुलाया गया। दुर्ग एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसके बाद शव को तालाब से खोजकर बाहर निकाला।

 

See also  राज्यसभा उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पत्रकारवार्ता में कहा – देवेन्द्र फडणवीस ने भूपेश बघेल को गजनी बोलकर छत्तीसगढ़ का अपमान किया