अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल देश

कोहली की हुई ऑस्ट्रेलिआई पत्रकार से बहस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, ब्रिस्बेन:  भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का गुस्सा तब फूटा जब वे अपने परिवार के साथ मेलबोर्न पहुंचे और एयरपोर्ट से निकलते वक्त उनकी बहस एक रिपोर्टर से हो गई, वह उनकी फैमिली की फोटो खींचना चाहता था। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्टर अपना कैमरा कोहली और फैमिली की तरफ कर फोटो लेने का प्रयास कर रहा था, तभी कोहली उसके पास आए और उनसे क्रुद्ध होकर कहा की वे उनकी फैमिली की फोटो ना लें। इस बीच उन दोनों की बहस हो गयी। हालाँकि मामला कुछ देर बाद शांत हो गया।

See also  PM मोदी आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन