अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश व्यापार

कोरबा में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेत उत्खनन कर रहे 2 जेसीबी जब्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा। शहर के निकट कुदुरमाल रेत घाट से खनिज विभाग  की टीम ने दो जेसीबी को जब्त किया है। रेत खनन  में लगे जेसीब पकड़ने के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कुदुरमाल रेत घाट के भीतर चार जेसीबी से रेत खनन की सूचना खनिज विभाग को सुबह मिली।

छत्जातीसगढ़  जानकारी के आधार पर विभाग की टीम ने रेत घाट में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी को जब्त किया है। रेत तस्कर नियम विरूद्ध रेत घाट में मशीन से उत्खन कर रहे है। पकड़े गए जेसीबी श्याम बघेल और सज्जाद का बताया जा रहा है। रेत खनन के लिए शासन के गाइडलाइन के अनुसार मैनुअल तरीके से रेत खनन करने का प्रविधान है।

नियम की अनदेखी करते हुए तस्कर रेत खनन का काम बड़े-बड़े जेसीबी मशीन कर रहे है जिससे कम समय पर अधिक रेत का उत्खनन किया जा सके। मैनुअल पद्धति से रेत खनन करने पर मुश्किल से दिन भर में 20 ट्रैक्टर को भरा जा सकता है। वहीं जेसीबी से 60 से 70 ट्रैक्टर को लोड किया जा सकता है। नियम विरूद्ध जेसीबी से रेत खनन बिना किसी अनुमति के की जा रही है।

See also  नर्सरी क्लास के बच्चे के साथ की थी मारपीट, शिक्षिका सस्पेंड