अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश पॉजीटिव न्यूज

किसान आंदोलन के बीच 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,नई दिल्ली। नए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान फिर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आयोजन किया. बुधवार को किसानों के मार्च का दूसरा दिन है. कई दौर की बातचीत के बाद भी सरकार आम सहमति पर नहीं पहुंच पाई. किसान आज फिर दिल्ली पर मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. पुलिस ने बुधवार को भी कई जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे. बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ड्यूटी है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. अगर आप उन्हें देखें तो दिल्ली में हवा से लेकर जमीन तक पुलिस का घेरा है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंडम बसें खड़ी कर दीं.

See also  PM MODI की पहल पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अगले एक साल में 75 हजार युवाओं को देगी सरकारी नौकरी