अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर।  सिविल लाइन पुलिस ने नगर निगम कॉलोनी, महाराणा चौक में छापा मारकर तीन युवक और तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जांजगीर जिले के रहने वाले हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बिलासपुर में लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

सिविल लाइन पुलिस ने नगर निगम कॉलोनी अंतर्गत एक किराए के मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए महिला दलाल समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बता दें कि पकड़े गए युवकों में एक तहसील दफ्तर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज ने बताया, कि लंबे समय से क्षेत्र में जिस्मफरोशी के धंधे की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद आज पुलिस को सूचना मिली कि भारतीय नगर क्षेत्र में स्थित नगर निगम कॉलोनी के एक किराए के मकान में महिला दलाल सेक्स रैकेट का धंधा चला रही है।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर छापामार कार्रवाई की, मौके से आपत्तिजनक हालत में तीन युवक व महिला दलाल समेत 3 युवतियां मिली, जिनमें जांजगीर के रहने वाले विजय टंडन, मुकेश कटकवर, कलेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा मौके से पुलिस ने शराब समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

See also  छावा' पायरेसी मामला: 1818 अवैध लिंक शेयर करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Related posts: