रायपुर। पत्नी के बिना बताए घर छोडक़र जाने से दुखी एक किराना कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना न्यू राजेन्द्र इलाके की है। किराना व्यवसायी चंद्रकिशोर तिवारी (51 साल) ने सोमवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि मृतक की पत्नी दो दिन पहले घर छोडक़र चली गई। किराना व्यवसायी ने राजेन्द्र नगर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पत्नी का मायका जबलपुर के पास गादरवारा है। वहां भी सूचना भेजी गई है। इससे किराना व्यवसायी काफी परेशान था और माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की।