अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर निकाला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी। कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी का समर्थन हासिल था।

पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने के साथ-साथ पार्टी से निलंबित करने की तैयारी में है, इसके अलावा विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा।

 

See also  राजनाथ सिंह ने औली में की शस्त्र पूजा, जवानों की तारीफ करते हुए बोले-'देश सुरक्षित हाथों में है'