अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

कर्मचारियों को रायपुर कलेक्टर का आदेश, अब सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना होगा कार्यालय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के अनुरूप सभी कार्यालयों के अधिकारी समय पर पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी निर्धारित समय 10 बजे से पहले कार्यालयों में पहुंचना सुनिश्चित करें। सप्ताह में दो दिन आमजनों से मुलाकात करें। सप्ताह में सोमवार एवं गुरूवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में बैठेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति कार्यालयीन निर्धारित समय 10 बजे तक ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें।कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा प्रत्येक माह में तीन कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों की साफ-सफाई, सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा समय-सीमा की बैठक सोमवार के स्थान पर प्रत्येक मंगलवार को होगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पटवारियों की समीक्षा, माह के अंतिम सप्ताह में गुरूवार को शाम 4.30 बजे होगी। इसके लिए अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी फार्मेट तैयार कर लें। साथ ही माह के अंतिम सप्ताह में कृषि विभाग की बुधवार, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार, पंचायत विभाग की शुक्रवार शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों की बैठक शनिवार को होगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि निर्माण एजेंसियों के कार्यों के पूर्ण होने के बाद नियमानुसार राशि भुगतान की कार्रवाई की जाएं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन की समीक्षा की जाएं और खनिज के खनन एवं परिवहन की सतत निगरानी रखी जाएं। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अवैध परिवहन, खनन की शिकायतें पर कडी कार्रवाई करें उसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अवैध परिवहन पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएं।

 

See also  सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर नहीं लगाई रोक, केंद्र सरकार को राहत