अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म - ज्योतिष

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया शिव के महिमा का गुणगान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  सेजबहार में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। कथास्थल पर पंडित मिश्रा की शिव महापुराण का यहाँ पहला दिन था। उन्होंने श्रोताओं से कथा के बारे में भगवान शिव की महिमा बताई और कहा, ‘ भगवन शिव की कथा को पुरे भाव से सुनना चाहिए। भावपूर्ण कथा सुनने से जीवन की व्यथा ख़तम हो जाती है। शिवजी को भोलेनाथ कहा जाता है, क्योंकि वे व्यक्ति के भाव को देखकर ही उस पर अपनी कृपा करते है। उन्हें एक लोटा जल पुरे भाव से अर्पित करें। भगवान शिव हमारे जीवन से क़र्ज़ उतर कर हमारे फ़र्ज़ को प्रबल बना देंगे।’ शिवमहापुराण सुनने के लिए छत्तीसगढ़ से अन्य ज़िलों के श्रद्धालु आए हुए है। और कथा स्थल पर ही रह रहे है।

कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा ने शिवलिंग पर अर्पित जल का विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा की जल अर्पित करने पर 41 दिनों तक यह ऊर्जा देता है। चरणामृत से हमारे मन और तन के साथ जीवन की भी शुद्धि होती है।

See also  छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगी श्रीमती सोनिया गांधी...