अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के लिए आमदी नगर हुडको में संचालित गुरुकुल मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों के साथ कुछ पल बिताए। यहां फाउंडेशन की ओर से केंद्र को 10 स्टडी टेबल और ग्रीन मैट उपहार स्वरूप दिए गए। वहीं बच्चों के साथ फाउंडेशन के सदस्यों व केंद्र के शिक्षकों ने स्वल्पाहार किया। यह उपहार पर्थ ऑस्ट्रेलिया में निवासरत भिलाईयंस मिलिंद शिलकर के सौजन्य से दिए गए थे। केंद्र के शिक्षकों सोनम सागर, नमिता जॉन, अभिषेक उपाध्याय और नीतू दास ने इन उपहारों के आभार जताया। शिक्षकों ने बताया कि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों के लिए ग्रीन मैट बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा। इस दौरान जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लई, डॉ हेमा कुलकर्णी, डॉ ज्योति पिल्लै, अजित सिंह और एस. गिरीश सहित अन्य उपस्थित थे।

 

See also  कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम होंगे जारी