अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

एमपी में बूस्टर डोज पर जोर, सीएम शिवराज ने ली हाईलेवल मीटिंग, बोले सावधान रहने की जरुरत

CM Shivraj high level meeting covid: भारत में भी कोविड के नए BF.7 वैरिएंट की एंट्री हो गई है। फिलहाल मध्य प्रदेश में नए वैरिएंट का कोई भी केस सामने नहीं आया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षा के मद्देनजर कोविड को लेकर हाईलेवल बैठक की। हेल्थ डिपार्टमेंट समेत कोविड की रोकथाम के लिए जरुरी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई। सीएम ने कहा है कि सावधान रहने की बहुत जरुरत है। 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगी। शिवराज ने आम लोगों से भी अपील की है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाए है, वे बिना देर किए डोज जरुर लगवाए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।जिसमें नए वैरिएंट के खतरे से निपटने की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों से चर्चा की। सीएम ने कहा कि अभी हमारा प्रदेश सुरक्षित है, लेकिन नए वेरिएंट की एंट्री हमारे देश में हो गई है। अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधान रहने बहुत जरूरत है। इसलिए तय किया है, कि अभी तक जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगा है, उनको लगाना प्रारंभ किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में बूस्टर डोज हमको मिल जाएं, इसके लिए हमने पहल प्रारंभ की है।

मप्र में भी मॉकड्रिल 27 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें अस्पताल, अस्पताल में व्यवस्थाएं, ऑक्सीजन, दवाइयां और कोविड से निपटने के लिए जितनी आवश्यक तैयारियां हैं, वो सारी की सारी हम मॉकड्रिल के माध्यम से देखी जाएगी। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ जाए तो हमको कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसलिए तैयारियां जरुरी हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर सावधान रहने की भी जरूरत है। कोविड उपयुक्त व्यवहार की आदत भी हमको डाल लेना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सावधान में ही सुरक्षा है। हर कोई कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करे। स्वास्थ्य विभाग को भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए है।

See also  हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए किया गया चक्का जाम